धोनी के दस्तानों पर मचा घमासान
इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्वकप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में महेंद्र सिंहल धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज का मुद्दा गरमाता जा रहा है। धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज को लेकर आईसीसी ने आपत्ति जताई है ।
धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान बैज' बना हुआ है जो भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच में दिखा था। इस पर आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी से यह चिन्ह हटाने को कहे।आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा है कि उसके टूर्नामेंट के नियम किसी भी तरह के निजी संदेश का प्रचार प्रसार करने की इजाजत नहीं देते और यह लोगो दस्तानों पर होना इस नियम का उल्लंघन है। वहीं बीसीसीआई का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आईसीसी से अपील की थी कि वह धोनी को दस्तानों पर यह चिन्ह बनाए रखने की इजाजत दे। आईसीसी ने भारतीय बोर्ड की इस अपील को खारिज कर दिया है।
धोनी की 'देशभक्ति' से क्यों लगी मिर्ची?
No comments:
Post a Comment