नवरात्र 2019 पर्व तिथि व मुहूर्त
नवरात्र भारतवर्ष में हिंदूओं द्वारा मनाया जाने प्रमुख पर्व है। इस दौरान मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि साल में चार बार आते हैं, लेकिन चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल
पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्र को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण
माना जाता है। आश्विन में पड़ने वाले नवरात्र
को महानवरात्र कहा जाता है। इसका एक कारण यह भी है कि ये नवरात्र दशहरे से ठीक पहले
पड़ते हैं दशहरे के दिन ही नवरात्र को खोला जाता है।
वैसे तो एक वर्ष में चैत्र, आषाढ़,
आश्विन और माघ के महीनों में कुल मिलाकर चार बार नवरात्र आते हैं लेकिन चैत्र और आश्विन
माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्र काफी लोकप्रिय हैं। आषाढ़ और माघ मास के
शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले नवरात्र गुप्त नवरात्र कहलाते हैं। हालांकि गुप्त नवरात्र
को आमतौर पर नहीं मनाया जाता लेकिन तंत्र साधना करने वालों के लिये गुप्त नवरात्र बहुत
ज्यादा मायने रखते हैं। तांत्रिकों द्वारा इस दौरान देवी मां की साधना की जाती है।
साल 2019 शारदीय नवरात्रि की तिथि आश्विन (शारदीय) नवरात्र 29 सितंबर 2019 से
नवरात्रि प्रारंभ 8 अक्तूबर 2019 को नवरात्रि समापन होगा।
नवरात्र के नौ दिनों
में मां के अलग-अलग रुपों की पूजा को शक्ति की पूजा के रुप में भी देखा जाता है।सिद्धिदात्रि मां के अलग-अलग नौ रुपों के नाम इस प्रकार है।
1. माँ शैलपुत्री 2. माँ ब्रह्मचारिणी 3. माँ चंद्रघण्टा
4. माँ कूष्मांडा 5. माँ स्कंद माता 6. माँ कात्यायनी
7. माँ कालरात्रि
8. माँ महागौरी 9. माँ सिद्धिदात्री
8. माँ महागौरी 9. माँ सिद्धिदात्री
नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना की जाती है, तथा माता की चौकी स्थापित की जाती हैं और जगराते कर भजन कीर्तन किया जाता है। । इसके बाद लगातार नौ दिनों तक मां की पूजा व उपवास किया जाता है। इन दिनों घरों में मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन आदि चीज़ों का परहेज़ कर सात्विक भोजन किया जाता है। दसवें दिन कन्या पूजन के पश्चात उपवास खोला जाता है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है।
No comments:
Post a Comment